MAHARAJGANJ : छठ पूजा के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 550 घाटों पर व्रती महिलाए करेंगी पूजा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि जिले में करीब साढ़े पांच सौ घाटों पर आस्था के महापर्व छठ पर लोग विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं। इसको लेकर पूजा स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र, सभी घाटों और नहरों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पीएसी की मोटरबोट और प्रशिक्षित गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात किया गया है। पुलिस और आयोजन समिति के बीच संवाद के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से हो सके। इसके अलावा, नगर पालिका द्वारा घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरी तरह से तैयार हैं, जिससे जिले के लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मना सकें।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील